इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर : बाघ के हमले में किसान की मौत, जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला शव

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील के ग्राम गोंद्री में बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसान दो दिन से लापता था। गुरुवार को जंगल में उसका आधा शव बरामद किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग कि टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग की टीम ने वहां मौजूद पंजे के निशान से बाघ के हमले से किसान की मौत होना बताया है। बाघ के हमले में जान गंवाने वाले किसान का नाम मुन्ना पिता खोंगड़े कास्डेकर (38) बताया गया है।

शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला

जानकारी के मुताबिक, नेपानगर के ग्राम गोंद्री में गुरुवार को एक किसान की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों को घटना की जानकारी तब लगी जब वह सुबह अपने खेत में काम करने के लिए पहुंचे थे। खेत में पहुंचे तो मुन्ना कास्डेकर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। इतना ही नहीं बाघ ने मृतक के शव को आधा खा भी लिया। बताया जा रहा है कि किसान बीते दो दिनों से घर से लापता था।

पुलिस और वन विभाग की टीम ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। शव की जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, किसान अपने खेत से देर रात घर जा रहा था, तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया।

बाघ ने एक बैल पर भी किया हमला

इस बाघ ने एक बैल को भी अपना शिकार बनाया है। बाघ ने बैल की गर्दन पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। वहीं देड़तलाई के खेतों में बाघ का घूमते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बाघ खेतों से जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button