
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ एक फैन ने मिसबिहेव किया है। दरअसल, शाहरुख खान अपने दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां एक फैन ने सेल्फी लेने के लिए उनके साथ मिसबिहेव किया। उसी दौरान उनका बचाव करते हुए आर्यन बॉडीगार्ड की तरह आगे आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान को एयरपोर्ट से निकलते देखा जा सकता है। जहां वह छोटे बेटे अबराम का हाथ थामे थे तो वहीं बड़ा बेटा आर्यन खान भी साथ में दिखाई दिया। इस दौरान एक व्यक्ति तेजी से शाहरुख खान की तरफ बढ़ता है और सेल्फी लेते हुए अभिनेता का हाथ पकड़ने की कोशिश करता है। इस दौरान वह एक कदम पीछे हटते हैं और आर्यन खान तेजी से अपने पिता को बचाने आगे आ गए और उनके साथ चलने लगे।
#मुंबई_एयरपोर्ट पर अभिनेता #शाहरुख_खान के साथ फैन ने किया मिसबिहेव, बड़े बेटे आर्यन खान ने बॉडीगार्ड की तरह किया प्रोटेक्ट, देखें #वायरल_VIDEO@iamsrk #Bollywood #Mumbai #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hdjxuP8rN6
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 8, 2022
फैंस हुए आर्यन के दीवाने
एयरपोर्ट से निकलते हुए शाहरुख खान और आर्यन खान का रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव रहा, जिसे देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आर्यन ने पिता शाहरुख को जिस अलर्टनेस और ग्रेस से बचाया, इसे देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं।
वीडियो देख फैंस इसे फैमिली गोल्स भी कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आर्यन का रिएक्शन देख मैं उनका फैन हो गया। वहीं दूसरे ने लिखा, बेटा प्रोटेक्टिव है।
ये भी पढ़ें- Ali Fazal और Richa Chadha इसी साल करेंगे शादी, दिल्ली और मुंबई में होंगे फंक्शन; तारीख हुई पक्की
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट
इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग बहुप्रतिक्षीत फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म 25 जनवरी को 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके हाथ में दूसरी फिल्म ‘जवान’ भी है, जिसका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। वहीं हाल ही में राजकुमार हिरानी की डंकी की शूटिंग लंदन में कर रहे थे।