जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार, महिला की मौत, 7 घायल; नींद का झोंका आने से खड़े ट्रक में घुसी कार

कटनी। मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की कार गुरुवार सुबह स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के एनएच बाइपास के घुघरी मोड़ पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नींद का झोंका बना हादसे की वजह

स्लीमनाबाद पुलिस ने बताया कि झारखंड के मूल निवासी शाह परिवार मुंबई में रहता है। परिवार के सदस्य कार से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे, जब उनकी कार एनएच बाइपास के घुघरी मोड़ पर पहुंची, तभी चालक को नींद का झोंका आ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

महिला की मौके पर मौत

हादसे में 36 वर्षीय आशा देवी शाह की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल लोगों में अनीता देवी शाह, संजू देवी शाह, मनोज प्रसाद शाह, किरण बाई शाह, प्रेम शाह, 10 वर्षीय आर्य शाह और 3 वर्षीय अभिनंदन शाह शामिल हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत स्लीमनाबाद के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में कार चालक रामखेलावन और एक अन्य व्यक्ति महादेव को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button