ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP POLITICS:  सोशल वॉर जारी, कांग्रेस के वॉशिंग पावडर के जवाब में BJP का टॉयलेट क्लीनर

भोपाल -प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले केवल बयानबाजी के जरिए ही सत्ताधारी दल BJP और विपक्षी कांग्रेस एक दूसरे पर हमला नहीं बोल रहीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। भले ही कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर तंज कसते हुए वोटर्स को लुभाने के लिए ये सब कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हो रही ये लड़ाई जनता का खूब मनोरंजन भी कर रही है। हालांकि इस दौरान कई बार सियासी दल एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए मर्यादा की सीमा भी लांघ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने जैसे ही निरमा वॉशिंग पावडर के विज्ञापन की पैरोडी पर तैयार बीजेपी वाशिंग पावडर का कैंपेन चलाया, भाजपा ने भी सोनिया वाशिंग पावडर और राहुल टॉयलेट क्लीनर के जरिए सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जवाब दिया।

दायरा पार कर रहा है एक-दूसरे का विरोध

प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी वॉशिंग पावडर कैंपेन लॉन्च कर इसे तमाम प्रकार के दागों को धोकर न केवल क्लीन चिट देने वाला बताया, बल्कि पार्टी में शामिल होने वालों के केस भी खत्म करने का चमत्कार इस पावडर के जरिए होने का दावा किया गया। इसके जवाब में तत्काल ही भाजपा का आईटी और सोशल मीडिया विंग एक्टिव हो गया। ट्विटर से लेकर फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम तक बीजेपी ने सोनिया वाशिंग पावडर और राहुल टॉयलेट क्लीनर के फोटो शेयर करना शुरू कर दिए। कांग्रेस के जवाब में बीजेपी ने जो सोनिया वॉशिंग पावडर का फोटो शेयर किया है, उसमें उन्हें एक छोटी सी फ्रॉक पहने हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही राहुल टॉयलेट क्लीनर के पोस्टर पर लिखा है हर देशविरोधी कीटाणु को देशभक्त बनाए।

खुद को साफ, दूसरे को ठहरा रहे दागदार

इस मामले में बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में हर किसी को सोच समझ कर कमेंट करना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर हद पार करने के लिए पूरी तरह कांग्रेस जिम्मेदार है, क्योंकि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता को उकसाती है। इधर कांग्रेस के मीडिया विंग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज का दावा है कि बीजेपी जानबूझकर मर्यादाओं के पार जा रही है क्योंकि वह अपनी संभावित पराजय को देखकर बौखला गई है।

ये भी पढ़ें – MP POLITICS : महाकौशल के बाद अब सिंधिया-तोमर के गढ़ में पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, ग्वालियर में 22 जुलाई को संभावित सभा की तैयारियां शुरू

संबंधित खबरें...

Back to top button