भोपालमध्य प्रदेश

क्रिसमस की पार्टी से पहले होटल्स और ढाबों पर आबकारी की दबिश, दो दर्जन प्रकरण दर्ज

भोपाल। क्रिसमस की पार्टी के लिए तैयार राजधानी की होटल्स और ढाबों पर आबकारी विभाग ने दबिश दी। बगैर लाइसेंस के शराब पार्टी करने के मामले में आबकारी ने शनिवार देर रात दो दर्जन प्रकरण बनाए हैं। इन लोगों को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ा गया। इसके अलावा शराब का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से 54 लीटर शराब जब्त की गई।

आबकारी कंट्रोलर भोपाल सजेंद्र मोरी ने बताया कि कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल राकेश कुर्मी के निर्देश पर शनिवार रात रायसेन रोड के ढाबों और होटलों में दबिश दी गई। इस दौरान आचमन, अतिथि, खुशी, हाइजेक और प्रिंस सहित दर्जन भर होटल्स और ढाबों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। मोरी ने बताया कि इनमें से कई होटल्स में क्रिसमस की पार्टी की तैयारी की गई थी। जिसमें शराब पार्टी का आयोजन किया जाना था। लेकिन, इसके लिए उन्होंने शराब बिक्री के लायसेंस नहीं लिए थे। इस दौरान मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 36(ए), 36( बी) के तहत कुल 24 प्रकरण बनाए गए।

54 लीटर अवैध शराब जब्त

मोरी ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार देर रात भोपाल के अन्ना नगर बस्ती में अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए दो पहिया वाहन के साथ आरोपी नितेश यादव को पकड़ा है। उसके पास से 300 पाव देशी और विदेशी कुल 54 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस शराब और वाहन की कीमत सवा लाख रुपए हैं। जबकि एक अन्य आरोपी आशीष जायसवाल मौके से फरार हो गया।

कार्रवाई जारी लगातार जारी रहेगी

सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया बिना लाइसेंस के शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। क्रिसमस और नई साल पर जिन्हें भी शराब पार्टी का आयोजन करना है, वह एफएल-5 का लाइसेंस लेकर कर सकता है।

ये भी पढ़ें- 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस डे, जानिए इस दिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

संबंधित खबरें...

Back to top button