ताजा खबरभोपाल

रंगोली में बनाई EVM दिया ‘लोकतंत्र में जान भरो, मतदान करो’ का संदेश

हमीदिया कॉलेज में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

मप्र के नक्शे के ऊपर वोट देते हुए अंगुली को पोस्टर पर चित्रित किया और मैसेज लिखा कि प्रदेश के विकास में न रहे कोई खोट, इसलिए सही उम्मीदवार को जरूर दो वोट…, यूज योअर पावर वाइसली…,लोकतंत्र में जान भरो, मतदान करो, मतदान करो, घर-घर यह ऐलान करो, मतदान करो,मतदान करो…। मौका था, शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान एवं स्वीप सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के आयोजन का। इस दौरान स्टूडेंट्स ने मतदान को लेकर खूबसूरत रंगोली बनाईं। किसी ने ईवीएम बनाई तो किसी ने भारतीय लोकतंत्र और निर्वाचन को लेकर वोट देने को प्रेरित करते हुए पोस्टर तैयार किए।

कलेक्टर करेंगे सम्मानित

प्रतियोगिता शुरू होने से पहले महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता चौकसे, निर्णायिका डॉ. रेखा धीमान, नोडल अधिकारी डॉ. आरएस नरवरिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरपी शाक्य ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कैंपस एंबेसडर राकेश पंडित, इरफान अंसारी एवं सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्वयंसेवक प्रियांशु साहू, आशु, शिवांशु, नंदू एवं अन्य विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button