
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को तोड़ती जा रही है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जवान, पठान, स्त्री-2, गदर-2 और बाहुबली-2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ती हुई सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। साथ ही 46.50 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने सबसे बड़ा सेकंड सैटरडे कलेक्शन किया है।
गिरफ्तारी के बाद फिल्म के कलेक्शन में उछाल
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 5 दिसंबर को अल्लू की फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था, जिसके 18 घंटे बाद उनको बेल मिल गई। गिरफ्तारी के बाद फिल्म के कलेक्शन में 71 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया। लोगों का कहना है की एक्टर की गिरफ्तारी महज एक पब्लिसिटी स्टंट थी, सिर्फ फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए गिरफ्तारी करवाई गई थी।
बॉक्स ऑफिस पर 824.5 करोड़ की कमाई
फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई 824.5 करोड़ तक पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी वर्जन का है, जिसने 507.50 करोड़ कमाए हैं। इसके बाद तेलुगु वर्जन में 262.6 करोड़, तमिल में 44.9 करोड़, कन्नड़ में 5.95 करोड़ और मलयालम में 12.95 करोड़ रुपए की कमाई की है।
साथ ही, महज 9 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1105.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म जल्द ही राजामौली के आरआरआर को पीछे छोड़ देगी, जिसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1230 करोड़ रुपए का है।