जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रीवा के शिव मंदिर देवतालाब में हादसा : श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, चपेट में आए 20 से ज्यादा श्रद्धालु, 4 की हालत गंभीर

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा के चौथे सोमवार पर बड़ा हादसा हो गया। यहां लौर थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर देवतालाब में बिजली की लाइन का तार टूटकर गिर गया। 20 से ज्यादा श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए, इनमें से 4 लोगों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सावन सोमवार के चलते मंदिर में तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से फैला करंट

जानकारी के मुताबिक, रीवा के देवतालाब इलाके में स्थित शिव मंदिर में सावन के चौथे सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। उसी दौरान हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से करंट फैल गया और वहां मौजूद श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। करंट फैलने से श्रद्धालुओं में भगदड़ भी मची। जिस समय यह हादसा हुआ, तब मंदिर और परिसर में 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल और SP विवेक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

कमलनाथ ने की घायलों के ठीक होने की कामना

प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर घायल श्रद्धालुओं के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, रीवा जिले के देवतालाब शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिरने से 15 से अधिक श्रद्धालुओं के जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button