
इंदौर। दीपावली 12 व विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन 17 नवंबर को है। ऐसे में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल विस चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार मतदाता को रिझाने के लिए पैर छूकर आश्वसन तो दे रहे हैं लेकिन त्योहार के बाद ही मतदान होने से कई जगहों पर मतदाताओं के घरों तक गिफ्ट भी पहुंचाने पड़ रहे हैं।
नमकीन गिफ्ट हेम्पर की मांग : नमकीन कंपनी के डायरेक्टर अनुराग बोथरा के अनुसार गिफ्ट हैंपर की मांग बढ़ी है। मतदान है तो पिछली दीपावली से ज्यादा मांग होगी।
चुनाव से बाजार में उठाव
विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर कैलाश शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक आयटम और होम एप्लाईंसेस आयटम की बल्क बुकिंग आना शुरू हो चुकी है। नेताओं के समर्थक भी काफी बुकिंग करवा रहे है।
चुनाव के समय दीपावली आने से बजट बढ़ जाता है। यह कितना बढ़ा है, यह तो उम्मीदवार ही बता पाएंगे पर पिछले चुनाव में मेरा टिकट दीपावली के दिन ही तय हुआ था और जिसमें मिठाई से लेकर गिफ्ट आयटम तक सबका बजट बनाना पड़ा था । -सुरजीत चड्ढा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष