इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर पहुंचा जेब्रा का जोड़ा, एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सफेद शेरों के बदले जामनगर से मिले अफ्रीकी मेहमान

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी का जू अब दो नए मेहमानों से गुलजार है। ऐसे में इंदौर के वन्य प्राणी संग्रहालय पहुंचने वाले दर्शकों को अब जेब्रा के भी दीदार होंगे। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू को गुजरात के जामनगर से जेब्रा का जोड़ा मिल गया है। ये अफ्रीकन जेब्रा बुधवार को विशेष इंतजाम के साथ जामनगर से इंदौर चिड़ियाघर पहुंचे। इनका स्वागत करने के लिए जू के स्टाफ के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

व्हाइट टाइगर के बदले मंगाए अफ्रीकन जेब्रा

एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर प्राणी संग्रहालय ने व्हाइट टाइगर के बदले यह अफ्रीकन जेब्रा मंगाए हैं। जिस समय इन अफ्रीकन जेब्रा को स्पेशल केज से इंदौर जू में छोड़ा गया, उस समय लोगों ने तस्वीरें और वीडियो बनाने के अलावा जेब्रा के साथ सेल्फी भी ली। देखें वीडियो…

https://twitter.com/psamachar1/status/1745050492172947565

जेब्रा के लिए बनाया स्पेशल बाड़ा

जेब्रा के जोड़े के लिए इंदौर जू में खास इंतजाम किए गए हैं। यहां पर आए इस मेहमान की खिदमत के लिए एक स्पेशल बाड़ा बनाया गया है। जहां इन दोनों के रहने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। इन जानवरों को जामनगर के समुद्री वातावरण से परे इंदौर लाया गया है, जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में इन्हें ठंड से बचाने के लिए बाड़े में बनाए गए खास शेड में घास लगाकर इंसुलेशन की व्यवस्था की गई है। इन जेब्रा को फिलहाल तीन से चार दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इस दौरान उनके लिए जामनगर से लाई गई घास ही भोजन में दी जाएगी।

इंदौर के चिड़ियाघर में आया जेब्रा, बाड़े में लगाई दौड़।

एक जेब्रा की तबीयत हुई नासाज, पांव में भी लगी चोट

जामनगर से लगभग 17 घंटे के सड़क मार्ग का सफर पूरा कर इंदौर पहुंचे एक जेब्रा की तबीयत फिलहाल कुछ नासाज हो गई है। इंदौर जू तक इन्हें लाने के लिए खास इंतजाम भी किए गए थे। गुजरात के जामनगर से जेब्रा को दो खास तौर पर पैक किए गए बॉक्स में इंदौर लाया गया। इस दौरान एक जेब्रा तो बॉक्स से आसानी से निकलकर अपने नए बाड़े में घूमने लगा, लेकिन दूसरा जेब्रा काफी देर तक बाहर नहीं निकला। बताया जा रहा है कि सफर के कारणइस जेब्रा की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है और उसके पांव में भी हल्की चोट आई है।

जल्द ही अन्य प्राणी भी लाए जाएंगे

मौके पर मौजूद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जेब्रा के इंदौर आने पर खुशी जाहिर करते हुए दावा किया कि जल्द ही एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अन्य प्राणी भी लाए जाएंगे। गौरतलब है कि जल्द ही इंदौर में मछलियों का एक बड़ा एक्वेरियम भी ओपन होने वाला है, जहां बड़े जार और पारदर्शी टनल में विदेशी मछलियों को रखा जाएगा। ये भी इंदौरके लिए एक बड़ी सौगात होगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button