
श्रीनगर। सेना और शोपियां पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के तहत हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादियों में से एक नासिर अहमद शेर गोजरी उर्फ कासिम भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक नासिर 2017 से घाटी में सक्रिय था और विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल था। उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस और सेना के सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी बमुश्किल एक साल भी जिंदा नहीं रह पाते हैं। मुठभेड़ों में सुरक्षाबल उन्हें मार गिराते हैं। इसके बावजूद नासिर अहमद शेर गोजरी पुलिस और सुरक्षाबलों को चकमा देकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
श्रीनगर में ग्रेनेड अटैक, एक व्यक्ति घायल
श्रीनगर के ईदगाह इलाके में रविवार को आतंकवादियों द्वारा फेंगे गए ग्रेनेड से एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक एजाज अहमद देवा नाम के व्यक्ति को मामूली छर्रे लगे। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और वह खतरे से बाहर है। ग्रेनेड फेंकने वालों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया है।