ताजा खबरराष्ट्रीय

जमीन के बदले नौकरी केस में ईडी ने लालू से 10 घंटे तक पूछताछ की

50 सवाल पूछे, आज उनके बेटे तेजस्वी को बुलाया

पटना। ईडी ने नौकरी के बदले जमीन केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से सोमवार को 10 घंटे तक पूछताछ की, उन्हें रात 9 बजे छोड़ा। लालू ने ज्यादातर सवालों का जवाब हां या न में दिया। यह पूछताछ बिहार में सरकार बदलने के एक दिन बाद हुई है, हालांकि इसके लिए समन पहले ही जारी कर दिए गए थे। सोमवार को हुई पूछताछ के लिए लालू बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ।

पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से करीब 1 दर्जन अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2004 से 2009 के बीच लालू के रेल मंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए। एजेंसी ने 19 जनवरी को मामले में लालू और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया था। दोनों को क्रमश: 29 और 30 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था।

मीसा बोलीं- स्वास्थ्य ठीक नहीं, अकेले रहना मुश्किल

राजद प्रमुख के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ईडी के दफ्तर पहुंचीं। भारती ने कहा- जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं। उनकी (लालू) स्वास्थ्य स्थिति के कारण उनके लिए अकेले जाना मुश्किल है, यही कारण है कि जब भी वह कहीं जाते हैं तो किसी को उनके साथ जाना पड़ता है। लेकिन ईडी हमें अनुमति नहीं दे रही है। वहीं सिंगापुर में रह रहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि उनकी बहन भारती के बार-बार अनुरोध के बाद भी ईडी अधिकारियों ने राजद प्रमुख के किसी भी सहायक को केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में प्रवेश करने और उनके साथ जाने की अनुमति नहीं दी।

ईडी ने दायर किया आरोप पत्र

ईडी ने इस केस में सोमवार को आरोप लगाया कि लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक एक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की और बाद में इसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया। इडी इस केस में आरोप पत्र भी दायर कर चकी है।

सब को पता है पापा की हालात… बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी ईडी के अफसरों ने किसी भी सहायक को अपने कार्यालय में प्रवेश करने और उनके साथ जाने की अनुमति नहीं दी… अनुरोध करने के बाद भी मीसा या उनके सहायक को नहीं जाने दिया.. कृपया आप लोग मेरी मदद करें। – रोहिणी आचार्य, लालू की बेटी

संबंधित खबरें...

Back to top button