राष्ट्रीय

मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, अतीक अहमद पर भी एक्शन की तैयारी

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के करीब 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। गाजीपुर के मुहम्म्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर पर लखनऊ से ईडी की टीम पहुंची है।

मुख्तार के करीबियों के घर ईडी का छापा

इसके अलावा टाउन हॉल में खान बस सर्विस के मालिक के यहां, सोना व्यवसायी विक्रम अग्रहरि और प्रोपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां भी छापेमारी हुई है। गणेश दत्त मिश्रा, विक्रम अग्रहरि और मुस्ताक खान मुख्तार अंसारी के करीबी हैं। ईडी की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सभी के आवास को घेर लिया है।

पंजाब में मुख्तार को मिला था VVIP ट्रीटमेंट

  • पंजाब की आप सरकार ने हाल ही में मुख्तार अंसारी के रूपनगर जेल में बंद होने पर VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में जांच के आदेश दिए थे।
  • जांच के दौरान पता चला है कि पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अंसारी का केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील को लगाया था।
  • वकील पर 11 लाख रुपए प्रति सुनवाई के हिसाब से कुल 55 लाख रुपए खर्ज किए गए। जांच में पता चला है कि वकील ने सुनवाई न होने के दिन पर भी 5 लाख रुपए चार्ज मांगा था।
  • वकील के इन बिलों का आप सरकार ने भुगतान करने से इनकार कर दिया है।
  • बैरक में मुख्तार अंसारी को फाइव स्टार जैसी सुविधाएं दी गईं।
  • 25 कैदियों को रखने वाली जगह मुख्तार के लिए खाली करवाई गई।
  • जेल प्रशासन ने मुख्तार की पत्नी को भी उनके साथ रहने की इजाजत दी थी।
  • उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड एक एंबुलेंस को अंसारी को कोर्ट ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
    कार्रवाई से बचाने के लिए पंजाब में रहा मुख्तार
  • पंजाब के जेल मंत्री के मुताबिक, मुख्तार को सिर्फ एक संदिग्ध FIR के आधार पर जेल में बंद रखा गया, ताकि उन्हें यूपी पुलिस की कार्रवाई से बचाकर रखा जा सके। पंजाब में मुख्तार अंसारी 2 साल और 3 महीने तक जेल में रहे।
  • यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्तार अंसारी को वापस लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार को यूपी के बांदा जेल लाया गया था।

ये भी पढ़ें- नए संसदीय बोर्ड में देवेंद्र फडणवीस का बढ़ा कद, CM शिंदे ने की ये घोषणा

अतीक अहमद पर भी एक्शन की तैयारी

वहीं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ऊपर भी शिंकजा कसता जा रहा है। प्रशासन ने उसकी करोड़ों रुपए की तीन संपत्तियों को चिन्हित किया है, जिसको पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा। इन तीनों संपत्तियों को कुर्क करने के लिए पुलिस ने डीएम से अनुमति मांगी है। अतीक पर अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

फूलपुर से एक बार लोकसभा और शहर पश्चिमी प्रयागराज से पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके बाहुबली माफिया अतीक अहमद इस वक्त अहमदाबाद जेल में बंद हैं। अतीक पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, गुंडागर्दी, बलवा जैसे संगीन धाराओं में 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button