
भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने हाल में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ भी कास्टिंग काउच की स्थिति बनी थी लेकिन वो इससे बच निकले थे। रवि ने आगे कहा, मैं उनका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि अब वो एक बड़ा चेहरा बन गई हैं। उसने एक दिन कॉल करके मुझसे कहा आज रात एक कप कॉफी के लिए आ जाओ। मुझे महसूस हुआ कि वो मुझे हिंट दे रही हैं और मैंने उन्हें मना कर दिया। भोजपुरी एक्ट्रेस नगमा के साथ अफेयर पर रवि ने कहा कि हम इसलिए साथ में काम करते थे, क्योंकि हमारी फिल्में ब्लॉकबस्टर होती थीं।