
तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चला आ रहा संघर्ष अब भी जारी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना हमास की सैन्य शाखा को पूरी तरह समाप्त करने के काफी करीब है। इधर, संयुक्त राज्य अमेरिका हमास का पूरी तरह खात्मा नहीं चाहता।
इस मामले में अमेरिका ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमास के खत्म होने से वहां एक वैक्यूम की स्थिति बन जाएगी, जो इस क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर देगा। हाल में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हम हमास की आतंकवादी सेना को खत्म करने के चरण के अंत की ओर बढ़ रहे हैं।
इजराइल ने वेस्ट बैंक में 12.7 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जे को मंजूरी दी
यरूशलम। इजराइल ने बीते तीन दशक से अधिक समय में वेस्ट बैंक में बहुत बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने की मंजूरी दी। इजराइली समूह ‘पीस नाऊ’ ने यह जानकारी दी है। पीस नाऊ ने बताया कि अधिकारियों ने हाल में जॉर्डन घाटी में 12.7 वर्ग किमी क्षेत्र को कब्जे में लेने की मंजूरी दी थी। इस भूमि अधिग्रहण से गाजा में युद्ध से जारी तनाव और बढ़ने की आशंका है।