
प्रीति जैन- बारिश के दिनों डॉग्स के गीले होने पर उन्हें फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है, इसलिए गीला होने पर उन्हें ब्लो ड्रायर से जरूर सुखाएं। यह फर वाले पैट्स के लिए जरूरी है कि उनके कहीं गीले पैच न रहें। बारिश में फर वाले डॉग्स को डॉग केयर पार्लर में स्पा के लिए लेकर जाएं ताकि उनकी क्लीनिंग अच्छी तरह हो सके। हेयर कॉम्बिंग, पॉ मसाज, ब्रशिंग, आई क्लीनिंग डॉग्स के लिए जरूरी होती है। बारिश में उन्हें ईयर इंफेक्शन से बचाना भी जरूरी है।
फंगल इंफेक्शन से बचाएं
बारिश में घर में डॉग्स को नहलाते समय कॉटन बॉल कान में लगा दें ताकि पानी कान के अंदर न जाएं। कान में पानी जाने से ईयर इंफेक्शन उन्हें होता है। वहीं, उन्हें नहलाने के बाद टॉवेल ड्राय करें और फिर ब्लो ड्रायर से सुखाएं ताकि कहीं गीलेपन से फंगल इंफेक्शन न हों। कई लोग इस समस्या से बचने के लिए डॉग्स को स्पा के लिए लाते हैं। साथ ही उसके हेयर कट, पॉ मसाज, टीथ क्लीनिंग, नेल कटिंग करते हैं। -सागर जिंदल, डॉग केयर एक्सपर्ट, कोलार
शिहत्जु ब्रीड का पैट है खास
शिहत्जु तिब्बत की एक ब्रीड है। यह शांत स्वभाव के होते हैं। यह फैमिली डॉग है। मेरे पास यही ब्रीड है, जिसका नाम मैंने शीमू रखा है। इसकी खासियत यह है कि इसकी हेयर शेडिंग नहीं होती और न ही उससे किसी तरह की गंध आती है। उसके वैक्सीनेशन से लेकर उनकी प्रॉपर डाइट और केयर करते हैं। उसकी आंखों के सामने बाल न आए इसलिए समय-समय पर हेयर कट करता हैं। उसे पॉ मसाज और स्पा भी दिलाते हैं। – नमामि सिंह, पैट लवर