
इंदौर। पुलिस ने नशे के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला नशे का पाउडर बरामद किया है। चंदन नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब 151 किलो पाउडर और 4 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। जब्त पाउडर के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा है।
इंदौर में 1500 रुपए प्रति ग्राम बेचते हैं पाउडर
चंदन नगर थाना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि दोनों की तलाशी लेने पर पास से 1 किलो नशे का पाउडर मिला। दोनों आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने दफ्तर का पता आरएनटी मार्ग पर चेतक सेंटर बताया। आरोपिया ने बताया कि दफ्तर में अल्प्राजोलम टैबलेट में केमिकल मिलाकर ब्राउन शुगर जैसा हुबहू नशे का पाउडर बनाते हैं। इंदौर में पाउडर 1500 रुपए प्रति ग्राम बिकता है। आसपास के शहरों में 1600 से 1700 ग्राम तक पाउडर को बेच दिया जाता है।
15 करोड़ से ज्यादा का पाउडर पकड़ा
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चेतक सेंटर में दबिश दी। जहां पुलिस को तीनों दफ्तर में पाउडर बनाने का काम चल रहा था। मौके से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर 151 किलो ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला नशे का पाउडर जब्त किया। बरामद ब्राउन शुगर पाउडर की कीमत 15 करोड़ 18 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को मौके से 4 लाख रुपए नकद और नोट गिनने की मशीन मिली, जिसे जब्त करने के बाद पुलिस ने तीनों दफ्तर को सील कर दिया। एडिश्नल डीसीपी प्रशांत चौबे के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि गोरखधंधे का मास्टरमाइंड दिल्ली में रहता है और दिल्ली से ही पाउडर भेजता है।
ये भी पढ़ें: मंडला में चला बुलडोजर का पंजा, लव जिहाद के आरोपी के घर और दुकान को किया जमींदोज
केमिकल मिलाकर बनाते हैं पाउडर
आरोपियों पुलिस को बताया कि इंदौर पहुंचने पर आरोपी अल्प्राजोलम और अन्य केमिकल मिलाकर ब्राऊन शुगर जैसा नशे का पाउडर बनाते हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि होली से पहले करीब 180 किलो माल बनाया था। माल की सप्लाई पब और इंदौर के बाहर होती थी, अब पुलिस पाउडर लेने वाले ग्राहकों की तलाश कर रही है। आरोपियों से पुलिस को गिरोह के तीन और नाम मिले हैं। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : व्यापारी के प्यार में छात्रा ने दी जान, खून से लिखा सुसाइड नोट- मैं जीते जी तुम्हारी नहीं हो पाई
पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा
पकड़ाए आरोपियों आरिफ पिता मोहम्मद हुसैन निवासी भवानी नगर, कार्तिक पिता पुष्पराज बघेल निवासी मुखर्जी नगर, अजय पिता सूरज सिंह जादोन निवासी 32 नार्थ गाडराखेड़ी मरीमाता, कोमल पिता भरोसे सिंह सहरिया निवासी नरवर सांवेर रोड और दिनेश निवासी भवानी नगर सांवेर रोड को पकड़ा है।