
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में MBA की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को हैरान कर देने वाला असाइनमेंट दिया। स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने स्टूडेंट्स से अपनी-अपनी फोटो के साथ खुद की मौत के बाद दिया जाना वाला शोक और श्रद्धांजलि संदेश लिखकर लाने को कहा। नंबर कटने के डर से स्टूडेंट्स ने तय फॉर्मेट में असाइनमेंट जमा भी कर दिया।
खुद के शोक संदेश का असाइनमेंट जमा करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। परिजनों ने प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की गई है। मानव अधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़िए स्टूडेंट ने अपने शोक संदेश में क्या-क्या लिखा…
प्रोफेसर का कहना ये ‘क्रिएटिव थिंकिंग’
यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. अतुल भरत प्रबंधन सिद्धांत (Management Principles) विषय के टीचर हैं। उन्होंने इस असाइनमेंट को ‘क्रिएटिव थिंकिंग’ के तहत समझाया। उनका कहना है कि इस असाइनमेंट का उद्देश्य यह सीखना था कि छात्र अपनी मृत्यु के बाद कैसे याद किया जाना चाहते हैं। उनके मुताबिक, यह तरीका यह समझने में मदद करता है कि लोग अपने जीवन के अंत में किस तरह की छाप छोड़ते हैं।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
भरत ने दो बैच में पढ़ने वाले 110 छात्रों से शोक संदेश लिखने को कहा था। नंबर कटने के डर से अधिकांश विद्यार्थियों ने निर्धारित प्रारूप में असाइनमेंट जमा कर दिया है। एक-दो विद्यार्थियों ने असाइनमेंट पर आपत्ति ली। छात्रों के परिजनों का कहना था कि उन्हें ये सब लिखने से मना किया गया था। परिवार की आपत्ति के बाद मामले का खुलासा हुआ।