ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दंपति समेत 3 की मौत, महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 46 पर उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर घायल हुए है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा बीनागंज इलाके में नेशनल हाईवे-46 पर हुआ। यहां कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार दंपती और उनके पड़ोसी की मौत हो गई। जबकि, कार ड्राइव कर रहा बेटा गंभीर रूप से घायल है। गदयाना थाना तालाब पुरा घंटाघर के पास ललितपुर निवासी अशोक श्रीवास्तव, पत्नी विनीता श्रीवास्तव और बेटे अभिषेक के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए गए थे। साथ में पड़ोसी मनोज पुत्र गौरीशंकर पांडे भी थे।

बीनागंज चौकी प्रभारी एसआई नीरज लोधी ने बताया कि हादसे में अशोक, पत्नी विनीता, पड़ोसी मनोज की मौत हो गई। जबकि, एयरबैग खुलने से कार चला रहे अभिषेक की जान बच गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में 29 हजार पेड़ नहीं कटेंगे, मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना रद्द, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें- मैहर में मां शारदा मंदिर के पीछे जंगल में मिले 3 कंकाल, पेड़ से लटका देख पुलिस के उड़े होश, इलाके में फैली सनसनी

संबंधित खबरें...

Back to top button