
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 जुलाई को कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 35% का भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। ट्रंप ने इस फैसले को कनाडा की जवाबी कार्रवाई और व्यापारिक अनुचित व्यवहार का सीधा जवाब बताया है।
ट्रंप बोले- फेंटानिल की सप्लाई रोकने में कनाडा नाकाम
ट्रंप ने अपने आधिकारिक पत्र में कहा कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी रोकने में विफल रहा है, जिससे अमेरिकी समाज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा, “यह संकट आंशिक रूप से कनाडा की असफलता का नतीजा है। अमेरिका अब अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देगा।”
‘अगर ट्रांसशिपमेंट की कोशिश की गई, तो भी लगेगा टैक्स’
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कोई कनाडाई कंपनी किसी तीसरे देश के माध्यम से उत्पाद भेजने (Transshipment) की कोशिश करती है ताकि टैरिफ से बचा जा सके, तो ऐसे उत्पादों पर भी 35% शुल्क लागू होगा।
अमेरिका और बढ़ाएगा टैरिफ!
अपने पत्र में ट्रंप ने दो टूक कहा है कि यदि कनाडा भी अमेरिकी उत्पादों पर कोई जवाबी टैक्स लगाता है, तो अमेरिका 35% के ऊपर उतना और जोड़ देगा जितना कनाडा बढ़ाएगा। ट्रंप ने कहा कि, अगर आप टैरिफ में 10% बढ़ाते हैं, तो हम भी 35% में 10% जोड़ देंगे।”
400% टैक्स पर भड़के ट्रंप
ट्रंप ने कनाडा की डेयरी नीति को अनुचित बताया और कहा कि कनाडा अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर 400% तक का शुल्क लगाता है, जबकि अमेरिकी किसानों को वहां बिक्री की अनुमति तक नहीं दी जाती। उन्होंने लिखा, “कनाडा के इस व्यवहार से अमेरिका को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मुद्दा बन गया है।”
कनाडाई कंपनियों को अमेरिका आने का न्योता
ट्रंप ने एक तरफ जहां टैरिफ बढ़ाया, वहीं दूसरी ओर कनाडा की कंपनियों को अमेरिका में इकाइयां स्थापित करने का प्रस्ताव भी दे डाला। उन्होंने कहा, “अगर कोई कनाडाई कंपनी अमेरिका में उत्पादन करना चाहती है, तो उसे कुछ ही हफ्तों में सारी मंजूरियां दी जाएंगी।”
ब्राजील, जापान के बाद अब कनाडा पर भी टैरिफ चाबुक
इससे पहले ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया था और जापान, दक्षिण कोरिया समेत कई अन्य सहयोगी देशों को भी टैरिफ संबंधी पत्र भेजे हैं। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अमेरिका अब हर देश के साथ अपने टर्म्स पर व्यापार करेगा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “अब सभी देशों को भुगतान करना होगा, चाहे वो 20% हो या 15% अमेरिका अपने नियमों पर चलेगा।”
इन 7 देशों पर भी लागू होंगे नए टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने श्रीलंका, इराक, अल्जीरिया, लीबिया, मोल्डोवा, ब्रुनेई और फिलीपींस पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा की है:
श्रीलंका, इराक, अल्जीरिया, लीबिया: 30%
मोल्डोवा और ब्रुनेई: 25%
फिलीपींस: 20%
इन सभी देशों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाते हैं, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में अपना टैरिफ और ऊंचा करेगा।