इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बड़वानी में कुत्तों का आतंक, मासूम बच्ची समेत दर्जन लोगों को किया घायल, घटना CCTV कैमरे में कैद

बड़वानी। शहर के रॉयल टाऊन कॉलोनी में 6 वर्ष की मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। नगर में कई पशुओं को भी काटा। तीन माह पहले भी शहर के पनवाड़ी मोहल्ले में घर के बाहर खेल रही दो वर्ष की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच लिया था। मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। फिर भी नगर पालिका के जिम्मेदार शहर में घूम रहे आवारा कुत्ते और मवेशियों को लेकर पकड़ने की कार्रवाई नहीं करते हैं।

मासूम को 7 बार नोचा

दरअसल, शहर में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में कुत्तों के हमले से एक मासूम की जान जा चुकी है। वही इस तरह की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सोमवार रात 11 बजे शहर के रॉयल टाऊन में 6 वर्षीय मासूम को पागल कुत्ते ने 7 बार नोचा, जिससे मासूम को 3 जगह टाके आए।

देखें वीडियो…

रहवासियों में डर का माहौल

घटना से कॉलोनी में डर का माहौल है। वहीं शहरभर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए लगातार वार्ड 9 पार्षद एवं कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव मांग की जा रही है। जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को पागल कुत्ते के हमलों में जिले के 14 लोग घायल हुए, जिनमें 9 बड़वानी शहर के बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें- बचपन में पीटता था पिता, कलयुगी बेटे ने बड़े होकर लिया इंतकाम, रोंगटे खड़े करने वाला मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button