इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : डॉक्टर के पिता ने गोल्ड लोन चुकाने के लिए की चोरी, बैंक के बाहर खड़े वाहनों को बनाया निशाना

इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना पुलिस ने 67 वर्षीय एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है, जिसने बैंक के बाहर खड़े दो पहिया वाहन की डिग्गी खोलकर रुपए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने दो अलग-अलग वारदातें कबूली है और अपने आप पर गोल्ड लोन का कर्ज बताते हुए उसने यह वारदात करना बताया है।

आरोपी के बेटे वर्तमान समय में डॉक्टर है और अपने बेटों को वह गोल्ड छुड़ाने की बात नहीं बता पा रहा था। इस कारण से उसने बैंक के बाहर खड़ी हुई दो अलग-अलग गाड़ियों में यह वारदात की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एक्टिवा की डिग्गी से निकाले रुपए

एसीपी देवेंद्र धुर्वे के मुताबिक, 29 अगस्त को फरियादी सुनील कुमार द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई थी कि वह घटना वाले दिन SBI बैंक पल्सीगर कॉलोनी RTGS करने के लिए गए थे। उन्होंने बैंक के गेट के बाहर एक्टिवा खड़ी कर दी थी। जब वह RTGS का फॉर्म भरकर रुपए लेने के लिए अपनी गाड़ी के पास आए तो डिग्गी में रखे हुए 98 हजार रुपए नहीं थे। इसके बाद उन्होंने थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस द्वारा जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति वारदात करता दिखाई दिया।

सीसीटीवी से पकड़ाया आरोपी

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई। आरोपी राधेश्याम (67) निवासी तुलसी नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने घटना के बाद पुलिस को बताया कि उसके घर के कई गहने मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन में जमा थे और उसने कुछ समय पहले गोल्ड लोन लिया था। कर्ज उतारने के लिए उसने शहर में दो अलग-अलग वारदातें करना कबूली है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : तस्करी करने का फिल्मी तरीका… चप्पल के बीच में छिपा रखी थी 100 ग्राम ब्राउन शुगर, अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपए; दो महिला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button