इंदौरमध्य प्रदेश

दुबई के इवेंट में सिलेक्ट हुआ डॉक्टर निकला फर्जी, वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को लगा चुका है चूना; गिरफ्तार

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के एक फर्जी डॉक्टर का सिलेक्शन दुबई के एक इवेंट में हुआ, डॉक्टर का दावा था कि मध्य प्रदेश के वह इकलौते ऐसे डॉक्टर हैं जिनका इस इवेंट में चयन हुआ है। लेकिन, जब जानकारी सामने आई तो वह चौंकाने वाली थी। डॉक्टर वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। पहले हैदराबाद में कई लोगों को इन्वेस्टमेंट के नाम पर चूना लगाने वाले डॉक्टर की इंदौर में भी शिकायत हुई। जहां तुकोगंज थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि इंदौर के रहने वाले एक फरियादी कपिल मंगल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वेबसाइट सीजेसी मार्केटिंग जो कि फाइनेंस की कंपनी थी। वेबसाइट के माध्यम से उनकी पहचान आरोपी डॉक्टर आदित्य गोडबोले से हुई थी। आदित्य ने वेबसाइट के माध्यम से फरियादी को बताया था कि जितना भी इन्वेस्टमेंट वह इस वेबसाइट पर करेंगे उसके माध्यम से उन्हें कई गुना रुपए प्राप्त होंगे।

आरोपी आदित्य गोडबोले ने करीब 10 सालों तक कई देशों में अध्ययन किया है और विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा भी है। करीब 1 हफ्ते पहले जब उन्हें दुबई में होने वाले एक इवेंट की जानकारी मिली तो वह वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई करके उसमें जाने वाले थे। वहीं अलग-अलग प्रोसेस के बाद उन्हें टीम में शामिल होना था। लेकिन 420 के मामले में आदित्य गोडबोले अब हवालात की हवा खाएंगे।

ये भी पढ़ें- महू घटना में मृत आदिवासी युवक-युवती के परिजनों पर FIR, कांग्रेस ने पूछा- यह कहां का इंसाफ ?

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button