खेलटेनिसताजा खबर

जोकोविक ने रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम जीता

फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में कैस्पर रूड को दी मात

पेरिस। नोवाक जोकोविक ने फ्रेंच ओपन फाइनल में रविवार को कैस्पर रूड को हराकर रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। सर्बिया के 36 वर्ष के जोकोविक ने 7.6, 6.3, 7.5 से जीत दर्ज की। उन्होंने पुरुष टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का राफेल नडाल का रिकॉर्ड तोड़ा। रोलां गैरो पर 14 बार के चैंपियन नडाल चोट के कारण इस बार नहीं खेल रहे थे। जोकोविक ने यहां 2016 और 2021 में खिताब जीता है।

वह टेनिस के इतिहास में हर ग्रैंडस्लैम कम से कम तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने दस ऑस्ट्रेलियाई ओपन, सात विम्बलडन और तीन अमेरिकी ओपन जीते हैं। रॉड लावेर ने 1969 में यह कारनामा किया था जिसे उसके बाद कोई दोहरा नहीं सका। जोकोविक 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर उसके करीब पहुंचे थे, लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए।

मैच देखने पहुंचे फुटबॉल के दिग्गज एम्बाप्पे और इब्राहिमोवच

जोकोविक और रूड के बीच फाइनल मुकाबले को देखने के लिए फुटबॉल के दिग्गज भी पहुंचे। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे स्टेडियम में नजर आए। वहीं, स्वीडन के दिग्गज फुटबॉल ज्लातन इब्राहिमोविच भी मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे हैं। दोनों खिलाड़ी क्लब स्तर पर फ्रांस में पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेल चुके हैं। एम्बाप्पे और इब्राहिमोविच ने एकदूसरे हाथ मिलाया। इब्राहिमोविच ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लिया है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा फ्रांस के ओलिवर जिरूड भी नजर आए।

संबंधित खबरें...

Back to top button