ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अनूठी पहल – बच्चों का पुलिस के साथ दिवाली सेलिब्रेशन, रिटर्न गिफ्ट भी मिले, अफसर बोले- इन चेहरों की खुशियां अनमोल

भोपाल। बुधवार को भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने का नजारा बिलकुल बदला हुआ था। अपराधों पर लगाम और कामकाज के प्रेशर से परे यहां पुलिस मेजबान की भूमिका में थी और मेहमान बने थे शहर के चुनिंदा 85 बच्चे। इन सभी बच्चों ने पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के साथ जमकर मस्ती भी की।ये सब संभव हो सका केजीएन सोशल फाउंडेशन नाम की संस्था की बदौलत।  इस दौरान बच्चों ने अपने सहज और सरल लहजे में पुलिस से सवाल किए, जिसके जवाब अफसरों ने दिए। थाने में आए आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए यह त्योहार इसलिए यादगार बन गया क्योंकि इन्हें जाते समय रिटर्न गिफ्ट में फुलझड़ी, कपड़े और मिठाइयां भी मिलीं।

2 साल पहले शुरू हुआ सिलसिला

केजीएन सोशल फाउंडेशन ने “ये दिवाली खुशियों वाली” थीम पर इस त्योहार को अलग अंदाज़ में मनाना शुरू किया था। इस बार का आयोजन भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में हुआ। यहां गेस्ट बनाकर उन 85 बच्चों को बुलाया गया जिनके माता-पिता या दोनों में से कोई एक नहीं है या वो इतने सक्षम नहीं हैं कि त्योहार मना सकें। संस्था के अध्यक्ष मुन्नवर खान के अनुसार इस छोटी सी पहल से इन बच्चों की खुशियों में चार चांद लगाने की कोशिश की गई है। उनका कहना है कि हम उन बच्चों के लिए काम करना चाहते हैं, जो सच में जरूरतमंद हैं और ये काम सिर्फ़ फोटो-वीडियो या प्रचार के लिए नहीं है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि एक बार बिना लालच के किसी की खुशियों का हिस्सा बन कर तो देखिए, बहुत सुकून मिलेगा।

डीसीपी बोले- यह है असली दीपावली

इस आयोजन के मुखिया डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने थाने में आए हर एक बच्चे की बात सुनी और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन बच्चों के चेहरे पर दिख रही खुशियां अनमोल हैं और यही सच्ची दिवाली है। उन्होंने भी समाज से अपील की है कि अगर सभी इस तरह के प्रयास करेंगे तो जरूरतमंद हर त्योहार मना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि ऐसे आयोजन निरंतर करने के लिए पुलिस आगे भी प्रयास करेगी। इस दौरान होस्ट और गेस्ट सभी ने साथ में मिठाई खाकर एक-दूसरे दीपोत्सव की बधाई दी। इस प्रोग्राम में केजीएन टीम से गौरव, मनीष, हिमांशु, सुनील जैन, दया जैन, संयुक्ता, भावना, शुभम, कीर्ति, आशीष, शीरिन, अमित, फ़ातिमा के साथ अनिल होलकर, सुषमा होलकर,अखिलेश और मास्टर समर सिंह भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें – चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मिले PM मोदी का ऐलान : 23 अगस्त को मानाया जाएगा नेशनल स्पेस डे, जिस जगह लैंडर उतरा, वह प्वाइंट कहलाएगा ‘शिवशक्ति’

संबंधित खबरें...

Back to top button