
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में 23 वर्षीय एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पेल्हार पुलिस थाने के अधीन आने वाले नालासोपारा के वेलाई पाड़ा में करीब 10 लोगों के एक समूह ने सुबह करीब 6.30बजे एक व्यक्ति को चोर होने के संदेह में पीटना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को संदेह था कि विजय उर्फ अभिषेक जोगिंदर सोनी चोरी करने के इरादे से वहां घूम रहा है। लोगों ने उसे लाठियों से इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बाद में राहगीरों ने पुलिस को शव के बारे में सूचना दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना की जांच जारी है और अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इससे पहले भी हो चुकी है पालघर में मॉब लिंचिंग
पालघर में 16 अप्रैल 2020 को दो साधुओं के साथ उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। यहां के गढ़चिंचलेगांव में 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने इस वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक साधुओं की हत्या, उन्हें बच्चा चोर गिरोह समझ लेने की गफलत से हुई थी। ऐसी अफवाह थी कि बच्चा चोर गिरोह के सदस्य साधु, डॉक्टर, पुलिस की ड्रेस पहनकर बच्चे उठा ले जाते हैं। इसकी वजह से ड्राइवर और दोनों साधुओं की हत्या हुई थी। इस घटना के बाद राज्य में जमकर हंगामा हुआ था।