ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह ने मुंह काला करने से रोका, सिर्फ काला टीका लगाकर पूरी की औपचारिकता

भोपाल। मध्य प्रदेश की भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपना मुंह काला करने के लिए राजधानी भोपाल पहुंचे। बरैया अपने समर्थकों के साथ अपना वचन पूरा करने के लिए गुरुवार दोपहर राजभवन की ओर जाने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने रोशनपुरा पर बैरिकेडिंग कर रोक लिया। वहीं दिग्विजय सिंह ने उन्हें मुंह काला करने से रोक लिया और काला टीका लगाकर औपचारिकता पूरी की गई।

बता दें कि बरैया ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर मध्य प्रदेश में भाजपा की 50 से ज्यादा भी सीटें आएगी तो वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे।

रोशनपुरा पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग

कांग्रेस नेता बरैया ने अपने वादे को पूरा करने के लिए दो दिन पहले ही 7 दिसंबर की दोपहर 2 बजे राजभवन के सामने खुद का मुंह काला करने की घोषणा की थी। जिसके बाद से भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर थी। साथ ही रोशनपुरा के सामने बैरिकेडिंग कर बरैया और सर्मथकों को रोकने की तैयारी थी। साथ ही राजभवन जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया था। देखें वीडियो…

योगेश दंडोतिया ने अपना मुंह कर लिया था काला

वहीं ग्वालियर में बुधवार को फूल सिंह बरैया के समर्थन में किसान कांग्रेस के नेता योगेश दंडोतिया ने अपना मुंह काला किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, हमारे नेता फूल सिंह बरैया को मुंह काला करने की कोई जरूरत नहीं है, इसीलिए मैंने अपना मुंह काला कर लिया।

चुनाव के दौरान किया था दावा, फिर 7 दिसंबर का किया ऐलान

दरअसल, बसपा से कांग्रेस में आए फूल सिंह बरैया ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि भाजपा को चुनावों में 50 से भी कम सीटें मिलेंगी। अगर 50 से अधिक सीटें मिलीं तो वह अपना मुंह काला करवा लेंगे। वहीं चुनाव के नतीजों के बाद बरैया ने दो दिन पहले यह कहा था कि मैं अपनी बात पर कायम हूं और 7 दिसंबर को राजभवन के सामने पहुंचकर अपना मुंह काला करने का ऐलान किया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button