
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, जहां पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा से दुखी होकर कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हो रहें हैं। वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वन नेशन, वन इनकम की बात करनी चाहिए।
शिवराज सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा पर कसा तंज
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब चुनाव आ रहे हैं तो उससे पहले उन्हें अब यात्राएं याद आ रही हैं। अब भाजपा सरकार को जनता की याद आ रही है।
दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनाई गई है, उसको लेकर दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि किसी भी पूर्व राष्ट्रपति को इतना हल्का काम नहीं दिया गया है। इस तरह का काम राष्ट्रपति को देना उनका अपमान करना है। वन नेशन, वन इलेक्शन भारतीय संविधान पर एक बहुत बड़ा हमला है।
वहीं इसी मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज तेजस्वी यादव ने एक काफी अच्छा बयान दिया है। इससे अच्छा केंद्र सरकार वन नेशन, वन इनकम करके दिखाएं और अमीरी-गरीबी के बीच जो खाए बनी हुई है, उसे खत्म करके दिखाएं वह देश के लिए अच्छा होगा।
इंदौर : पूर्व सीएम #दिग्विजय_सिंह बोले- #BJP से दुखी कई नेता हो रहे #कांग्रेस में शामिल, #मोदी_सरकार 'वन नेशन, वन इलेक्शन’ की जगह ‘वन नेशन, वन इनकम’ पर दें ध्यान। देखें VIDEO || @digvijaya_28 @OfficeofSSC @BJP4MP #OneNationOneElection #Peoplesupdate pic.twitter.com/g1N6VnVhPp
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 3, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : अपनी ही गाड़ी से एक्सीडेंट कर अस्पताल ले जाने के बहाने व्यक्ति को लूटते थे आरोपी… दो गिरफ्तार