भोपाल। नगर निगम की सीवेज क्लीनिंग मशीनों से डीजल चोरी करने वाले ड्राइवरों से वसूली का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो लिंक रोड नंबर-3, पंचशील नगर स्थित निगम के डीजल टैंक का है। यहां सुपरवाइजर बेखौफ सीवेज क्लीनिंग मशीनों के ड्राइवरों से पैसे की वसूली करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के अलावा 5 ऑडियो भी वायरल हुए, जिसमें सुपरवाइजर एक ड्राइवर से चोरी किए गए डीजल का हिसाब लेने के साथ ही पैसे की मांग कर रहा है। निगम प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपरवाइजर और एक ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया।
पहले भी आए ऑडियो और वीडियो
निगम की गाड़ियों से डीजल चोरी और वसूली का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले ढेरों वीडियो और ऑडियो वॉयरल हो चुके हैं। निगम ने कार्रवाई करते हुए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को जहां नौकरी से निकाला है, वहीं नियमित कर्मचारियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई भी की। बावजूद डीजल चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
वायरल ऑडियो … 7 लीटर सुबह का बचा है, 15 सर्विस का
ड्राइवर : कितना कर दूं मैं आपको?
सुपरवाइजर : तू मुझे पूरी बात बता, तू निकाल कितना रहा है?
ड्राइवर : 7 लीटर सुबह का बचा है अपना कल का। 15 आज की र्स्विस का।
सुपरवाइजर : टैंक में कितना बच रहा है?
ड्राइवर : तीन कट, तीन कट, तीन कट।
सुपरवाइजर : तीन कट बच रहा है टैंक में….और इसके हिसाब से 15 लीटर तुम्हारा हो रहा है 1,200 का। 1,000 रुपए सेंड कर मुझे।
ड्राइवर : 1,200 का हो रहा है, तो 1,000 रुपए कर दूं।
सुपरवाइजर : हां तो कर दो और क्या है।
ड्राइवर : तो मेरे को क्या मिला।
सुपरवाइजर : तो 700 सेंड कर दे।
ड्राइवर : 600 हो रहा है आपका। 600 हो रहा है 600!
सुपरवाइजर : नहीं 800 कर दो फिर।
ड्राइवर : अच्छा 200 बढ़ाकर देना पड़ेगा। चलो ठीक कर लेंगे फिर।
सुपरवाइजर : मुझे सात 700 अभी सेंड कर दे और उससे बोल देना रवि का नंबर सेंड कर रहा हूं योगेश को। अमर का नंबर सेंड कर रहा हूं मेरे पास फोन आया है न।
#भोपाल: #नगर_निगम की सीवेज क्लीनिंग मशीनों से डीजल चोरी करने वाले ड्राइवरों से वसूली का #वीडियो शनिवार को #वायरल हुआ। यह वीडियो लिंक रोड नंबर-3, पंचशील नगर स्थित निगम के डीजल टैंक का है।@Dial100_MP #PeoplesUpdate @BMCBhopal pic.twitter.com/VkVIg6jiRL
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 24, 2022
5 ऑडियो हुए वायरल
सुपरवाइजर के साथ सीवेज क्लीनिंग मशीनों के ड्राइवरों से पैसे की वसूली के पांच ऑडियो वायरल हुए। इन सभी ऑडियो में सुपरवाइजर ड्राइवरों से गाड़ियों से निकाले गए डीजल का हिसाब मांगने के साथ ही पैसे का तकादा कर रहा है। वह एक ड्राइवर से कहता है कि बहुत दिन हो गए, वह आज ऑफिस में ही है। पैसे लिए बिना जाएगा नहीं।
सीवेज क्लीनिंग मशीनों से डीजल चोरी और उसकी वसूली का वीडियो और ऑडियो मिला था, जो जांच में सही पाया गया। सुपरवाइजर संजय यदुवंशी सहित एक ड्राइवर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
– संतोष गुप्ता, प्रभारी अधीक्षण यंत्री, सीवेज प्रकोष्ठ