
मध्यप्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। जिले के अमझेरा में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 27 यात्री घायल हुए हैं। दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से निकालने का प्रयास किया। इसके साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि बस राजगढ़ बस स्टैंड से निकली थी, जो देपालपुर जा रही थी। इस दौरान ये हादसा हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद बस ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।