राष्ट्रीय

झारखंड में फिर धंसी खदान: दो सौ मीटर के इलाके में पड़ी दरार, 30 लोगों के दबे होने की आशंका

झारखंड के धनबाद में एक बार फिर खदान धंस गई। इसमें लगभग 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा अवैध खनन के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि जो मजदूर दबे हैं वो स्थानीय नहीं हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से ज्यादा पैसे का लालच देकर काम पर रखा जाता था। हालांकि लोगों के दबने की पुष्टि नहीं की गई है।

रास्ते में भी दिखी दरार

जिले के निरसा इलाके में ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में 200 मीटर इलाके में भू-धंसान हुआ है। 200 मीटर इलाके में जमीन में दरारें पड़ गई हैं। धौड़ा इलाके से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ है। धौड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में भी बड़ी- बड़ी दरार है।

खदान में कोयला चुराने घुसे थे कई लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल बिहार धौड़ा की पूरब दिशा में कापासारा आउटसोर्सिंग में वैध व अवैध दोनों ही तरह कोयला का उत्खनन किया जा रहा है। जिसकी वजह से भूधंसान की घटना घटी है। हादसे के समय दर्जनों लोग खदान में अवैध ढंग से कोयला चोरी कर रहे थे।

थाना प्रभारी बोले- केवल अफवाह उड़ाई गई

इधर, निरसा के थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव का कहना है कि कापासारा में सिर्फ जमीन धंसी है। किसी के मरने की बात गलत है। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाह उड़ा रहे हैं। इलाके का मुआयना किया जा रहा है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button