
नई दिल्ली। डीजीसीए ने फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी को लेकर विस्तारा से डीटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। कंपनी ने पिछले सप्ताह 100 ज्यादा उड़ाने कैंसिल की हैं। साथ ही 160 से ज्यादा उड़ानों लेट हुई हैं। पायलट की कमी से जूझ रही एयरलाइन ने मंगलवार को मॉर्निंग शेड्यूल की 38 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। कंपनी ने 1 अप्रैल को भी करीब 50 उड़ाने रद्द की थीं। डीजीसीए ने विस्तारा को उड़ान रद्द होने के साथ-साथ देरी पर दैनिक रूप से जानकारी देने को कहा है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्थिति पर करीबी नजर रखने की बात भी कही।
पायलट की कमी से जूझ रही है एयरलाइंस: सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इसके ए320 फ्लीट के फर्स्ट ऑफीसर भी नए अनुबंधों में वेतन संशोधन की मांग को लेकर विरोध जताते हुए बीमार होने की सूचना दे रहे हैं।
गौरतलब है कि पायलट्स की अनुपलब्धता और अन्य ऑपरेशनल कारणों के कारण एयरलाइन द्वारा फिलहाल ऑपरेशन कम करने की घोषणा के एक दिन बाद यह बात सामने आई है।