
नई दिल्ली। गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइंस पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। इस साल 9 जनवरी के दिन बेंगलुरु से दिल्ली जा रही गो फर्स्ट ने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़कर ही उड़ान भरी थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर छूट गए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था। DGCA ने इस मामले में एयरलाइंस को नोटिस भेजा था। उसका जवाब संतोषजनक नहीं होने पर DGCA ने 10 रुपए का जुर्माना ठोक दिया है।
DGCA ने भेजा था कारण बताओ नोटिस
दरअसल, 9 जनवरी को गो-फर्स्ट (Go First) के एक विमान ने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर बस में ही बैठा छोड़ दिया और उड़ान भर ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले को लेकर एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस भेजा था। एयरलाइंस ने 25 जून को अपना जवाब सबमिट किया। इस पर DGCA ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि एयरलाइन, यात्रियों और सामानों की हैंडलिंग, फ्लाइट डिस्पैच, गाउंड हैंडलिंग जैसे तमाम उपायों को लेकर फेल साबित हुई है, इसलिए उस पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।
The airline failed to ensure adequate arrangement for ground handling, preparation of load and trim sheet, flight dispatch & passenger/cargo handling & therefore, enforcement action in the form of penalty of Rs 10 lakhs has been imposed: DGCA
— ANI (@ANI) January 27, 2023
पैसेंजर्स ने जाहिर किया गुस्सा
एयरपोर्ट पर छूट गए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खुद पैसेंजर्स ने कंपनी को शिकायत दर्ज कराई थी और अपना गुस्सा जाहिर किया था। शिकायत दर्ज कराने के बाद गो फर्स्ट ने लोगों से माफी मांगी और एयरपोर्ट पर बचे 53 पैसेंजर को दूसरे फ्लाइट में शिफ्ट किया गया। जबकि, उनमें से 2 लोगों ने रिफंड की मांग की थी। जब यह मामला DGCA के पास पहुंचा, तब उन्होंने गो फर्स्ट से घटना की जानकारी मांगी। एक पैसेंजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 55 पैसेंजर 5:35 पर विमान में जाने के लिए बस में तैयार हुए, लेकिन 6:30 बजे तक उन्हें रोक दिया गया और फ्लाइट टेक ऑफ हो गई।
कुछ ऐसा ही स्कूट एयरलाइंस ने किया था
इसस पहले भी एयरलाइंस कंपनियों की लापरवाही देखने को मिली है। जनवरी 2023 के महीने में एक और मामला सामने आया था, जिसमें 30 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़कर ही स्कूट एयरलाइंस ने 5 घंटे पहले ही उड़ान भर दी थी। अमृतसर से सिंगापुर की ओर जा रही स्कूट एयरलाइंस की फ्लाइट की उड़ान का समय शाम करीब 8:00 बजे का तय था, लेकिन फ्लाइट 3:00 बजे ही उड़ान भर ली। एयरलाइन कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने मेल पर समय में बदलाव की जानकारी सभी पैसेंजर को पहले ही दे दी थी।
चर्चा में बनी हुई भारतीय एयरलाइंस
भारतीय एयरलाइंस (Indian Airlines) पिछले कुछ समय से गलत कारणों की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी इंजन में आग लग जाती है। कभी फ्लाइट में लड़ाई-झगड़े हो जाते हैं। यहां तक कि एक यात्री ने तो अपनी एक महिला सहयात्री पर पेशाब तक कर दिया। 9 जनवरी को यात्रियों को बस में बिठाकर टरमैक तक ले जाया गया, लेकिन विमान ने उन्हें बस ही बैठा छोड़ कर उड़ान भर ली।
ये भी पढ़ें: एअर इंडिया ने बदली फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी, जानें अब कितनी शराब मिलेगी