इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

देवास : आराध्य डिस्पोजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दम घुटने से 2 कर्मचारियों की मौत; दो घायल

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थित आराध्य डिस्पोजल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे चार श्रमिक झुलस गए, जिसमें से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक आग बुझाने के लिए प्रयास किए गए। फिलहाल, फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फैक्ट्री के अंदर फंसे श्रमिकों को JCB से बाहर निकाला

देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में आज आराध्य डिस्पोजल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में श्रमिक काम कर रहे थे, उसमें कुछ श्रमिक अंदर ही फंसे हुए थे। जिसे दमकल की टीम ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकाला और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उज्जैन जिले के निवासी 2 लोगों की मौत हुई है और दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ इसकी जांच कर रही है। महेश वर्मा पिता गणपत लाल वर्मा (24 वर्षीय) निवासी पान खेड़ी तराना जिला उज्जैन, बादुर पिता ईश्वर लाल (24 वर्षीय) निवासी सदर एमजीएच अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहीं, सोनू पिता रमेश लाल चौधरी (23 वर्षीय) निवासी पान खेड़ी जिला उज्जैन, पप्पू पिता स्वर्गीय गंगाराम परमार (30 वर्षीय) निवासी सदर इन दोनों को संस्कार हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सोनू व पप्पू को मृत घोषित कर दिया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कंपनी कर्मचारी व स्थानीय लोगों द्वारा लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर औद्योगिक थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम सहित अन्य अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button