
इंदौर के पास बाणगंगा क्षेत्र में एक बेहद अजीब घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने शनिदेव से बात करने की कोशिश की। इसके लिए उसने शनिदेव मंदिर में 50 हजार रुपए का दान भी दिया। जब युवक शनिदेव से बात करने में असफल रहा तो गुस्से में आकर शनिदेव के वाहन गरुड़ की मूर्ति को ही तोड़ दिया। इस घटना के बाद मंदिर में हंगामा मच गया और लोगों ने पुलिस को बुलाया।
शनिदेव से बात करने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के बाणेश्वरी कुंड के पास स्थित शनि मंदिर की है। युवक ने मंदिर में 50 हजार रुपए का दान किया और उम्मीद की कि शनिदेव उससे बात करेंगे। जब काफी देर तक ऐसा नहीं हुआ तो युवक का धैर्य टूट गया। उसने शनिदेव की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी और उनके वाहन गरुड़ की मूर्ति को तोड़ दिया। युवक का कहना था कि वह शनिदेव को तब तक घर नहीं जाने देगा जब तक शनिदेव उससे बात नहीं कर लेते। युवक ने गुस्से में कहा- “अब घर कैसे जाओगे?”
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने शनिदेव को 50 हजार रुपए दान दिए थे, लेकिन इसके बावजूद शनिदेव ने उससे बात नहीं की। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने पुलिस से भी यही सवाल पूछा कि ‘बताओ, अब ये घर कैसे जाएंगे? ’ युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले पर कहा है कि युवक की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ीं
हाल के दिनों में मध्य प्रदेश में मंदिरों में तोड़फोड़ की कई घटनाएं बढ़ी हैं। इसी शुक्रवार की रात इंदौर के गणेश मंदिर में तोड़फोड़ और खेड़ापति हनुमान मंदिर में शिवलिंग पर कचरा फेंकने का मामला आया था। पुलिस इन मामलों की गहनता से जांच कर रही है और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
ये भी पढ़ें- MP High Court : सुरेश कुमार कैत होंगे एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जानें कौन हैं…