राष्ट्रीय

दिल्ली: लक्ष्मी नगर से एक पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

नई दिल्ली। राजधानी में एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तानी नागरिकता के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक ये आतंकी भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

काफी समय से रह रहा था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को इस आतंकी के पास से एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद हुई हैं। आतंकी को सोमवार रात 9:30 बजे गिरफ्तार किया गया था। ये आतंकी पाकिस्तान के नारोवाल का रहने वाला है। खबरों के अनुसार ये पाकिस्तानी आतंकी 6 इंडियन पासपोर्ट्स के साथ काफी समय से लक्ष्मीनगर इलाके में रह रहा था। पुलिस इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अब इसके नेटवर्क और साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

खुफिया एजेंसी को मिली थी सूचना

बता दें कि देश में त्योहारों का सीजन आने वाले है। ऐसे में दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि देश में त्योहारों के मौके पर पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई बड़ा हमला करा सकती है। इसी को देखते हुए रविवार को राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस होटल्स और गेस्ट हाउस पर लगातार नजर बनाए हुए है। किराएदारों के कड़ाई से वैरिफिकेशन किए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button