
नई दिल्ली। दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की वजह से ब्लू लाइन मेट्रो सर्विस प्रभावित हुई। सबसे बिजी मानी जाने वाली ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से चल रही है। लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। रात में मेट्रो ऑपरेशन बंद होने के बाद केबल ठीक की जाएगी।
DMRC ने दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि, सिग्नल का वायर चोरी होने की वजह से दिन में दोनों स्टेशनों के बीच धीमी गति से मेट्रो का परिचालन जारी रखा जाएगा ताकि यात्रियों को आवागमन में ज्यादा सुविधा का सामना न करना पड़े।
केबल की चोरी की घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के वक्त हुई है, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी। जिस क्षेत्र से केबल चोरी हुई, वह औद्योगिक क्षेत्र से सटा हुआ है। अंधेरा होने की वजह से स्टेशन के सीसीटीवी में भी ज्यादा कुछ कैद नहीं हुआ है। ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक मेट्रो का परिचालन होता है। इस वजह से यह कॉरिडोर एनसीआर के दो प्रमुख शहरों को दिल्ली से जोड़ती है। इससे इस कॉरिडोर की मेट्रो में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
मेट्रो की केबल चोरी होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने इमोजी तो किसी ने कमेंट लिख डीएमआरसी के मजे लिए। एक यूजर ने लिखा कि, ये कैसे संभव है। डीएमआरसी के स्टाफ और अधिकारियों को इतनी सैलरी क्यों दी जाती है, क्यों ट्रैवलर्स को ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एक ने लिखा चोरों आखिर तार की चोरी कैसे कर ली।
ये भी पढ़ें- Maharashtra CM Oath Ceremony : फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, अजित और शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम