राष्ट्रीय

Delhi : BJP ने बिगाड़ा AAP का खेल, मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर और डिप्टी मेयर के पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता तो कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि रेखा गुप्ता का मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ऑबेरॉय से होगा। जबकि, डिप्टी मेयर पद के लिए मोहम्मद इकबाल से मुकाबला है।

निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल BJP में शामिल

दिल्ली मेयर चुनाव से पहले निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि वह मुंडका से चुनाव जीते थे। दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए चुनाव 6 जनवरी को होना है। 250 सीटों के MCD चुनाव में AAP ने बहुमत हासिल किया था। AAP को 134 और भाजपा को 104 सीटें मिली थीं।

निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल भाजपा में हुए शामिल।

ये भी पढ़ें- Delhi MCD: शैली ओबेरॉय होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, MLA शोएब इकबाल के बेटे लड़ेंगे डिप्टी मेयर का चुनाव

कौन हैं रेखा गुप्ता ?

रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पार्षद हैं। बता दें कि वह यहां से तीसरी बार पार्षद बनी हैं। इससे पहले भी वह एमसीडी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। वहीं, कमलजीत पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं। गजेंद्र दराल बीजेपी के बागी के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। उन्होंने मुंडका से जीत के बाद दोबारा बीजेपी जॉइन कर ली।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button