ताजा खबरराष्ट्रीय

पटना में सगुना मोड़ पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, 3 रायफल और 200 कारतूस जलकर खाक; देखें VIDEO

पटना। बिहार में पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र में सगुना मोड़ पुलिस चौकी में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन रायफल और 200 जिंदा कारतूस जलकर राख हो गए। आग की लपटें देख चारो ओर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राजेश कुमार ने सगुना मोड़ पुलिस चौकी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। देखें VIDEO

आज की अन्य खबरें…

महाराष्ट्र के लातूर में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत में लगी आग; 3 लोगों की जलकर मौत

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के लातूर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग में तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

जम्मू-कश्मीर में कच्चा मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल

पुंछ/जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक कच्चे मकान के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, अन्य तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गुरसाई मोहरी गांव में देर रात को हुई। रेयाज हुसैन की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत अन्य तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पंजाब के लुधियाना की कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग; कोई जनहानि नहीं

लुधियानापंजाब के लुधियाना में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। बाजवा नगर में स्थित कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई। सूचना मिलने पर 13 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फैक्ट्री में मौजूद तैयार कपड़े और कच्चा माल आग में खाक हो गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button