भोपालमध्य प्रदेश

Mausam Update : MP में मौसम ने ली करवट, प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश तो कहीं बादल छाए

मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं तापमान में हल्की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई इलाकों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है।

कहीं बारिश, तो कहीं लू का प्रभाव रहा

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। वहीं राजगढ़, खजुराहो और नौगांव में लू का प्रभाव रहा। यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर, रीवा, सागर संभाग के जिलों में तथा रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, देवास जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही यहां 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

भीषण गर्मी के बीच गिरे ओले

रविवार शाम को सीहोर में भीषण गर्मी के बीच कुछ जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे। बता दें कि जिले के बुधनी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं शाहगंज में ओले गिरे।

यहां अधिकतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
नौगावं 45.5
राजगढ़ 45.4
खजुराहो 45.4
दतिया 44.4
गुना 43.8
टीकमगढ़ 43.6
खरगोन 43.5
दमोह 43.5
उमरिया 43.4
ग्वालियर 43.2
खंडवा 43.1
शाजापुर 43.1
सतना 43
सीधी 43

यहां न्यूनतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
शाजापुर 29
रायसेन 29
राजगढ़ 28.6
दमोह 28.2
टीकमगढ़ 28
रतलाम 27.6
भोपाल 27.4
नर्मदापुरम 27.3
जबलपुर 27.3
दतिया 27.2
गुना 27
खंडवा 27
सतना 27

ये भी पढ़ें- NueGo को इंदौर-भोपाल मार्ग के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण से परमिट मिला

संबंधित खबरें...

Back to top button