ताजा खबरराष्ट्रीय

दो दिन के वायनाड दौरे पर राहुल गांधी : सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार पहुंचेंगे संसदीय क्षेत्र, पिछली बार 11 अप्रैल को गए थे

वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिन (12-13 अगस्त) के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंच रहे हैं। सांसदी बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। यहां वह पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में वायनाड से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। मोदी सरनेम मामले में दोषी साबित होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी। इससे पहले राहुल गांधी सासंदी जाने के 16 दिन बाद 11अप्रैल 2023 को वायनाड गए थे।

कांग्रेस महासचिव बोले- लोकतंत्र की जीत हुई

संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचेंगे। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, 12-13 अगस्त को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। वायनाड के लोग के इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और उनकी आवाज संसद में लौट आई। राहुल जी सिर्फ एक सांसद नहीं, उनके परिवार के सदस्य हैं।

7 अगस्त को हुई संसद सदस्यता बहाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के तीन दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता 7 अगस्त को बहाल कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए, मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोष सिद्धि पर, चार अगस्त को रोक लगा दी थी।

23 मार्च को मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद 24 मार्च 2023 को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी थी। राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।

क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान ये बयान दिया था। 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि- नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?

राहुल के इस बयान को पूरे मोदी समाज का अपमान बताते हुए बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में पेश हुए थे।

ये भी पढ़ें-  राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल : लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना, 4 जुलाई को सजा पर लगी थी रोक

संबंधित खबरें...

Back to top button