ताजा खबरराष्ट्रीय

साइड में केजरीवाल के लिए खाली कुर्सी, पदभार संभालते ही आतिशी ने कहा- जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर…

नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना (Atishi Marlena) ने सोमवार (23 सितंबर) को पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने सीएम ऑफिस में अरविंद केजरीवाल के लिए एक कुर्सी खाली छोड़ दी और खुद दूसरी कुर्सी पर बैठीं। आतिशी का कहना है कि वह तब तक अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठेंगी जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर भरोसा नहीं जताती।

जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊं रखकर…

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। आज मेरे दिल में भी वही पीड़ा है जो भरत जी के दिल में थी। जैसे भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया था, वैसे ही मैं अगले 4 महीने तक मुख्यमंत्री का पद संभालूंगा। यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है। मुझे पूरा भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताएगी और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल की यह कुर्सी यहीं रहेगी।

केजरीवाल ने कायम की नैतिकता की मिसाल

आतिशी ने कहा कि भगवान श्री राम ने अपने पिता द्वारा दिए गए वचन को निभाने को पूरा करने के लिए 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया था। यही वजह है कि हम भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं। उनकी जिंदगी हम सबके लिए मर्यादा और नैतिकता की मिसाल है। ठीक उसी तरह अरविंद केजरीवाल जी ने देश की राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है।

पिछले दो साल में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर झूठे मुकदमे लगाए। उन पर कीचड़ उछाले गए और गिरफ्तार किया गया। वह पांच माह से ज्यादा समय जेल में रहे। उनको बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कौन हैं आतिशी ?

  • AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली के कालकाजी से विधायक हैं।
  • अरविंद केजरीवाल सरकार में आतिशी शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास मंत्री ​सहित कई अन्य विभागों के मंत्री थीं।
  • आतिशी आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की भी सदस्य हैं।
  • उन्होंने 2003 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री प्राप्त की।
  • वह आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से ही इसकी सदस्य रही हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi New CM Atishi : आतिशी की टीम में कौन-कौन हुआ शामिल, जानें उनके बारे में सब कुछ…

संबंधित खबरें...

Back to top button