राष्ट्रीयव्यापार जगत

दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने लगीं चार एक्स्ट्रा एक्स-रे मशीनें, सीआईएसएफ कर्मी भी बढ़ाए

नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा- दिल्ली के टर्मिनल-3 के एंट्री गेट और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है। चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं। वेटिंग टाइम के बारे में बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में इसमें वृद्धि होगी।

यात्रियों ने की थी वेटिंग की शिकायत

सिंधिया ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा –बेंगलुरु और मुंबई एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा। यहां भी एंट्री गेट और चेक इन काउंटरों पर भीड़ कम करने की व्यवस्था की जा रही है। बीते दिनों हवाई यात्रियों ने विशेष रूप से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 (टी3) सहित विभिन्न हवाईअड्डों पर लंबे समय तक इंतजार करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

36 घंटों से एजेंसियों ने बढ़ाई मुस्तैदी

सिंधिया ने बताया कि पिछले 24 से 36 घंटों में सभी एजेंसियां सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर भीड़ कम करने में जुट गई हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बुधवार को दो एक्स-रे मशीनें अलग से लगाई गईं। सिंधिया ने बताया कि डोमेस्टिक यात्रियों की संख्या कोविड के पहले के स्तर से अधिक हो चुकी है। यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा- इस मामले में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। यानी क्षमता (लोड फैक्टर) उपयोग 95 प्रतिशत से अधिक हो गया है। उन्होंने इस स्थिति को विमानन क्षेत्र और उसमें काम कर रहे लोगों के लिए अच्छा बताया। गौरतलब है कि मंगलवार को घरेलू एयरलाइंस ने करीब 4.12 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button