
भोपाल। राज्य सरकार ने इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयडिया और ग्वालियर के कमिश्नर दीपक सिंह तथा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का तबादला किया है। इसकी जगह ग्वालियर के कमिश्नर दीपक सिंह को इंदौर का कमिश्नर तथा आयुक्त स्वास्थ सेवाएं डॉ. सुदामखाड़े को कमिश्नर ग्वालियर बनाया है। वहीं इस जिले की कमान मंत्रालय में पदस्थ अपर सचिव रुचिका चौहान सौंपी गई है। वहीं सरकार ने ग्वालियर और खरगोन के एसपी को बदला है।
One Comment