क्रिकेटखेलताजा खबर

भारत ने 43 रन से जीता पहला टी-20, श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी, पंत ने बनाए 49 रन, रियान पराग को मिले 3 विकेट

पालेकल। वर्ल्ड चैंपियन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 43 रनों से जीत लिया है। इस जीत से टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत ने 49 रन की और यशस्वी जायसवाल ने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने चार विकेट लिए। टीम इंडिया ने टी-20 में 35वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। रन चेज में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। रियान पराग ने 3 विकेट झटके।

संबंधित खबरें...

Back to top button