ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

जच्चा खाने में भर्ती प्रसूता की मौत परिजनों का हंगामा, पहुंची पुलिस

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार के जच्चा खाना में मंगलवार को एक प्रसूता की मौत के बाद दोपहर करीब चार बजे हंगामा हो गया है। मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जच्चाखाने में हंगामा करना प्रारंभ कर दिया है। मरीज के परिजनों की एक ही मांग थी कि लापरवाही करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाए, जिससे किसी दूसरे मरीज के साथ ऐसा न हो। हंगामा बढ़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हाउस में रखवा दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि हेमलता पाल को महिला संबंधी समस्या होने के कारण 13 मार्च को उसको अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन यहां के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की जान चली गई। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी का कहना है कि महिला की जान लापरवाही के कारण नहीं बल्कि इंफेक्शन से हुई है।

चार माह का था गर्भ

जिस महिला की मौत हुई है वह चार महीने की प्रेगनेंट थी, महिला की मौत से पहले ही उसका बच्चा गर्भ में खत्म हो गया था। महिला की हालत बिगड़ने के बाद परिजन कई बार डॉक्टर ड्यूटी रूम में गए, लेकिन इसके बाद उनकी नहीं सुनी गई जिसकी वजह से आखिरकार महिला की जान चली गई। हालांकि इसके बाद प्रबंधन के कहने पर पुलिस की निगरानी में महिला का पीएम भी हुआ और इसके बाद परिजन बॉडी लेकर चले गए।

ठेकेदार ने पार्किंग को बनाया यार्ड, लग रहीं कारें

जिला अस्पताल मुरार में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी अस्पताल प्रबंधन के लिए परेशानी बन गई है, बार-बार व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए जाने के बाद भी ठेकेदार के लोग प्रबंधन के निर्देशों को दरकिनार कर रहे हैं। यही नहीं अस्पताल में मौजूद पार्किंग स्थल को ठेकेदार एवं अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों ने इसे यार्ड बना दिया है ठेकेदार के लोग यहां पर सरेआम फोर व्हीलर गाड़ियों की पार्किंग करा रहे हैं। यह गाड़ी अस्पताल के डॉक्टर, नर्सेस या फिर अन्य स्टाफ की नहीं बल्कि गाड़ी अस्पताल के नजदीक रहने वाले लोगों की रहती है यहां कारें कई- कई दिनों तक खड़ी रहती हैं। इस बारे में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि यह ठेका अजीत सिंह नाम के व्यक्ति के नाम है, जो 31 मार्च तक है, लेकिन उसके लोग मनमानी कर रहे हैं। जिस व्यक्ति के नाम यह ठेका है व नहीं चला रहा है, बल्कि दूसरे लोग इस ठेके का संचालन कर रहे हैं।

महिला हमारे यहां उपचार के लिए आई थी महिला ने पहले बच्चा गिराने की दवाई खाई थी, उसको अधिक ब्लीडिंग व इंफेक्शन अधिक हो गया था। पीएम की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह निकलकर आया है उसका डब्ल्यूबीसी काफी बढ़ गया था। फिर भी मैं जांच कराऊंगा अगर किसी डॉक्टर की लापरवाही होगी तो कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. आरके शर्मा,सिविल सर्जन

संबंधित खबरें...

Back to top button