जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल में नहीं मिला शव वाहन तो बाइक से 15 किमी दूर गांव ले गए बुजुर्ग का शव

शहडोल। रविवार को जिला मुख्यालय शहडोल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल जिला अस्पताल द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध ना कराने पर एक बुजुर्ग के शव को उसके परिजन बाइक से 15 किमी दूर अपने घर धुरवार ले गए। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में बुजुर्ग को डॉक्टर ने अटेंड नहीं किया, जिससे उनकी मौत हो गई। रविवार होने से अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं मिली। परिजनों ने बताया, सुबह करीब 11 बजे बुजुर्ग के सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां वार्ड के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करने चले गए और बुजुर्ग को किसी ने नहीं देखा।

अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग को खून की उल्टियां शुरू हो गईं और उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान डॉक्टर्स दो शवों के पीएम में व्यस्त थे। नपा से शव वाहन के लिए संपर्क किया जा रहा था तब तक मृतक के परिजन बाइक से शव लेकर रवाना हो चुके थे। -डॉ. आरएस पांडेय, सीएमएचओ, शहडोल

संबंधित खबरें...

Back to top button