
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पंडोखर थाना अंतर्गत सोहन बस स्टैंड के पास बुधवार शाम को दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन युवक घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले के ग्राम बरई थाना रावतपुरा निवासी रामशरण पुत्र रघुवीर, अपनी मां काशीबाई पत्नी रघुवीर और एक अन्य महिला मालती पत्नी सरमन केवट को बाइक से लेकर अपने रिश्तेदार पंडोखर निवासी रामकुमार केवट की मौत पर शोक व्यक्त करने गए हुए थे। बता दें कि तीनों एक ही बाइक से आए थे। शोक संवेदना प्रकट करने के बाद तीनों बाइक से वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे। तभी अचानक सोहन बस स्टैंड हाईवे रोड पर शंकरजी मंदिर व सोसायटी बैंक के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई और ये हादसा हो गया।
हादसे में रामशरण और उसकी मां काशीबाई की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही एक अन्य महिला मालती की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में अरुण, आशीष और नीरज को चोटें आई हैं।
गहरे सदमे में हैं बच्चे
इस सड़क हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। बता दें कि मृतक मालती के दो बच्चे हैं, जिनमें 15 साल की लड़की और 12 साल का एक बेटा है। मालती के पति का तीन साल पहले निधन हो चुका है। इस हादसे में मालती के बच्चों से पिता के बाद अब मां का साया भी उठ गया है। बच्चे गहरे सदमे में हैं।
ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ : मां और तीन बच्चियों के शव कुएं में मिले, इलाके में हड़कंप मचा