
दतिया के सेवढ़ा रोड पर स्थित सेथरी गांव के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है, इनमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
जानकारी के मुताबिक, सेवढ़ा निवासी आदित्य शर्मा अपने दो साथी राघवेंद्र सेंगर, अतीक खान के साथ ऑल्टो कार से दतिया की ओर आ रहे थे। इस दौरान सेथरी गांव के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई।
ग्वालियर ले जाते समय एक की मौत
घटना के समय सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल तीनों युवकों को कार से निकाल लिया। सभी घायलों को एंबुलेंस से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल आदित्य शर्मा व अतीक खान को ग्वालियर रेफर किया गया। आदित्य शर्मा की ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
कार जलकर हुई खाक
इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक आग से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : आधी रात को भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर किया हमला, चाचा-चाची और भाई-बहन को चाकू से गोदा; आरोपी गिरफ्तार