
उत्तराखंड के चमोली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दुमक रोड पर यात्रियों से भरा एक वाहन 500-700 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 2 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। ये ओवरलोडेड वाहन जोशीमठ से पल्ला जाखुला गांव जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
वाहन की छत पर बैठी थी सवारी
जानकारी के मुताबिक, 2-3 यात्री गाड़ी की छत पर बैठे हुए थे। हादसे के पहले वह चलती गाड़ी से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बचाव कार्य जारी
दुर्घटनास्थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्सा कच्चा और पथरीला था। माना जा रहा है कि इसी वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ गया होगा। घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है।
#उत्तराखंड: चमोली में गहरी खाई में गिरा वाहन, 12 लोगों के मारे जाने की आशंका; देखें #VIDEO#Uttrakhand #RoadAccident #Chamoli #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9o1gADlGYN
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 18, 2022